क्या हुआ Shehnaaz Gill को, क्यों पहुंची अस्पताल?

क्या हुआ Shehnaaz Gill को, क्यों पहुंची अस्पताल?

क्या हुआ शहनाज गिल को ???
एक्ट्रेस शहनाज गिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उन्हें इंफेक्शन के कारण देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहनाज अपनी आने वाली फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ का प्रमोशन करने के दौरान बीमार हो गईं।

क्या कहा शहनाज ने –
लाइव सेशन में आकर शहनाज कहती हैं, ‘मैंने सैंडविच खाया था, जिसके बाद मेरी तबियत बिगड़ने लगी। ‘ शहनाज ने फैंस को हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि उन्हें फूड पॉइजनिंग हो गई थी। हालांकि, उनकी तबियत पहले से बेहतर है।

एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों अपनी फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ (Thankyou For Coming) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म में शहनाज की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. इसी बीच अचानक फैंस को उस वक्त झटका लगा जब पता चला कि वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं.

शहनाज गिल को फूड प्वाइजनिंग हो गई है और इस वजह से उनकी तबियत बिगड़ गई है. इंफेक्शन की वजह से उन्हें एडमिट होना पड़ा है.

आज शहनाज से मिलने रिया कपूर हॉस्पिटल पहुंचीं.

अब शहनाज (Shehnaaz Gill ) अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं और अस्पताल से बाहर निकलती दिखाई दीं. सामने आए वीडियो में शहनाज को मास्क से मुंह छिपाते देखा गया. शहनाज को इस तरह देख अब सब हैरत में पड़ गए हैं कि आखिर उन्होंने मुंह क्यों छिपा रखा है.
अपनी बातों से सबका दिल जीतने वाली शहनाज गिल हॉस्पिटल में एटमिट हैं. यह जानकर शहनाज के फैंस खासे परेशान हो गए हैं और वे उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. शहनाज बीती रात लाइव आईं और उन्हें हॉस्पिटल में देखकर फैंस चौंक गए.

अनिल कपूर ने कहा ‘मुमताज’

शहनाज जैसे ही लाइव आईं तो सभी फैंस उनसे हॉस्पिटल में एडमिट होने का कारण पूछने लगे. इस पर शहनाज ने बताया, ‘देखो टाइम सबका आता है, टाइम सबका जाता है. मेरे साथ भी वही हुआ है. फिर आएगा थोड़े दिन बाद. मैं अब ठीक हूं. मैं ठीक नहीं थी. मुझे इंफेक्शन हो गया था. मैंने सैंडविच खा लिया था. मुझे फूड इंफेक्शन हुआ है.’ लाइव के दौरान रिया कपूर जब शहनाज के पास पहुंची तो शहनाज बोलीं ‘देखो मुझसे कौन मिलने आया है’. इस पर रिया भी आईं और शहनाज के फैंस से बातचीत की. वहीं, अनिल कपूर ने शहनाज को चीयर करते हुए लिखा, ‘यू आर लाइक मुमताज, द नेक्स्ट मुमताज.’।
लाइव सेशन के दौरान 30 साल की शहनाज अपने मिजाज के मुताबिक हंसती हुई और मजाक करती नजर आईं. वहीं, फैंस ने उनके लिए जल्दी ठीक होने की विश करते दिखे

महंगा पड़ा सैंडविच–
फूड प्वॉइजनिंग तब होती है जब हम ऐसे भोजन खाते हैं जो बैक्टीरिया, वायरस और दूसरे रोगाणुओं या विषैले तत्वों से संक्रमित होता है।
लक्षण –
गंभीर दस्त (एक्सक्रिशियां)
बहुत ज्यादा पेट में दर्द, जिसे सहन करना मुश्किल हो
उच्च तापमान (102°F या 38.9°C से अधिक)
अत्यधिक मुँह सुखावट
गंभीर निर्जलीकरण (भूख और प्यास की कमी)

कितने दिन में ठिक होता है मरीज –
फूड पॉइजनिंग को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। खुले में या देर तक रखा खाना आपके पेट को संक्रमित कर सकता है। सामान्य फूड पॉइजनिंग में आमतौर पर तीन दिन में व्यक्ति ठीक हो जाता है

सावधानी बरते –
बेहतर महसूस करने के बावजूद कुछ दिनों तक डेयरी उत्पाद, विशेष रूप से दूध और पनीर, वसायुक्त खाद्य पदार्थ, तले हुए खाद्य पदार्थ, चीनी की अधिक मात्रा वाले फ़ूड, चटपटा खाना खाने से बचें। कैफीन, अल्कोहल, निकोटीन आदि लेने से बचें।

फूड पॉइजनिंग बैक्टेरिया कोन सा होता है –
ज्‍यादातर मामलों में फूड पॉइजनिंग स्टेफायलोकोकस या ई. कोलाई बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण होती है. इसके अलावा सालमोनेला, स्टेफाइलोकोकाई और क्लॉसट्रिडियम बोट्यूलियम भी खाने को दूषित करने का काम करते हैं

Leave a Comment

%d